Google Doodle Coronavirus Tips: कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच Google ने भी अपने Google Doodle के द्वारा टिप्स दिए हैं. दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या (आज)शुक्रवार को 53 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. वहीं भारत में कुल 2591 मामले सामने आये है जिनमे 190 ठीक हो चुके है वही 71 लोगों की जान जा चुकी है !
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने कोरोना वायरस की जंग में शुक्रवार को एक स्पेशल डूडल बनाया। गूगल ने इस डूडल में कोरोना वायरस (Coronavirus Tips) से बचने के तरीकों पर जोर दिया है।
Google Doodle के मुताबिक इस वायरस को खत्म करने के लिए फिलहाल किसी प्रकार की दवा नहीं बन पाई है. इसलिए आप खुद को सुरक्षित रखकर ही इसे फैलने से रोकने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए Google Doodle ने ये Tips बताए हैं
Tips By Google
> अपने हाथ को नियमित समय पर साबुन और पानी से धोएं. साथ ही सैनिटाइजर की मदद से इसे साफ रखें.
> खांसी या छींकते समय अपने नाक और मुंह को किसी टिशू पेपर या कोहनी को मुंह पर रखें. हाथ को सीधे मुंह पर न ले जाएं, इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है.
> मरीजों से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें.
> अगर आप अच्छा महसूस नहीं कर रहे या फिर तबीयत खराब लग रही है तो आप खुद को बाकि लोगों से दूर रखें और घर पर एकांत में रहें.
> अगर आपके हाथ साफ नहीं हैं तो मुंह, नाक और आंख को उससे न पोछें.
कोरोना से बचने के लिए Google ने Doodle के द्वारा न केवल टिप्स दिए हैं, बल्कि इसके लिए एक वीडियो भी बनाया है. इसमें लिखा है…
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में ऐसे मदद करें:
1. घर पर रहें
2. दूरी बनाकर रखें
3. हाथों को साफ रखें और धोते रहें
4. खांसी के दौरान खयाल रखें कि कोई और इसकी चपेट में न आए
5. तबीयत खराब होने पर तुरंत हेल्पलाइन पर फोन करें
[…] इसे भी पढ़े:Google Doodle Coronavirus Tips: […]
[…] […]